नई दिल्ली,20मई 2025 : वैभव सूर्यवंशी के पास अब खोने को कुछ नहीं है. ऐसे में IPL 2025 में अपनी टीम के अगले मुकाबले में उनके पास और बेखौफ होकर खेलने का मौका होगा. वैभव सूर्यवंशी की टीम यानी राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच धोनी की कमान वाली चेन्नई सुपर किंग्स से है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी को किसी भी कीमत पर अपनी टीम को जिताना है. उन्हें धोनी और उनकी टीम को हराना ही होगा. हालांकि, इस काम में जो सबसे बड़ी अड़चन है, वो उनका दोस्त है. वैभव सूर्यवंशी का दोस्त-दोस्त नहीं रहा. वो धोनी की ढाल बन चुका है. ऐसे में RR और CSK का मुकाबला दो दोस्तों की जबरदस्त टकरार का अखाड़ा भी बन सकता है.
RR और CSK में कांटे की रही है ‘लड़ाई’
IPL के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर हमेशा से ही कांटे की रही है. इस बार दोनों टीमों के बीच 32वां IPL मैच होगा. इससे पहले हुए 31 मुकाबलों में 16-15 से नतीजा CSK के फेवर में है. यानी, अगर देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स ज्यादा पीछे नहीं है. और, तब तो बिल्कुल भी नहीं जब टीम के पास वैभव सूर्यवंशी जैसा पावरहिटर हो, जो पलक झपकते ही स्कोर बोर्ड का गियर बदलने में सक्षम है. लेकिन, फिर CSK में भी तो वो, धोनी का ढाल बनकर बैठा है, जो वैभव सूर्यवंशी का दोस्त है और साथ में कई यादगार पारियां खेल चुका है.
साथ-साथ खेलने वाले दोस्त होंगे खिलाफ
वैभव सूर्यवंशी के जिस दोस्त की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम आयुष म्हात्रे है. वैभव और आयुष अंडर 19 क्रिकेट के दोस्त हैं. एक बिहार तो दूसरा मुंबई से जरूर आता है, मगर जब देश के लिए साथ में क्रीज पर उतरते हैं अपनी आपसी समझ से और विस्फोटक खेल से दोनों विरोधियों के होश उड़ा देते हैं. IPL 2025 में भी दोनों ने अपनी छाप अच्छे से छोड़ी है. लेकिन, इस बार की टक्कर में वैभव और आयुष साथ-साथ नहीं बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ होंगे.
वैभव vs आयुष: IPL 2025 में अब तक कौन किस पर भारी?
आईपीएल 2025 में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने जा रहे इन दोनों दोस्तों की कहानी अब तक एक जैसी रही है. दोनों ने ही लगभग एक बराबर गेंदों का सामना किया है. वैभव ने 89 गेंदें खेली हैं तो आयुष ने 90 गेंदों का सामना किया है. हालांकि स्ट्राइक रेट के मामले में वैभव का मिजाज आयुष पर ही नहीं IPL 2025 में खेल रहे सारे बल्लेबाजों पर भारी है. उन्होंने इस सीजन अब तक 219.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं आयुष का स्ट्राइक रेट 181.11 का ही है. सिर्फ स्ट्राइक रेट ही नहीं वैभव सूर्यवंशी बाउंड्रीज जमाने में भी आयुष से बीस दिखते हैं. उनके अब तक जमाए 34 बाउंड्रीज के मुकाबले आयुष ने सिर्फ 27 बाउंड्रीज ही लगाई है.
धोनी के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी को क्यों चाहिए हर कीमत पर जीत ?
खैर, क्रिकेट में हर दिन नया होता है. आंकड़ों में वैभव आगे हैं इसका ये मतलब नहीं कि आयुष उन्हें टक्कर नहीं दे सकते. तकनीकी तौर पर आयुष, वैभस से बेहतर नजर आते हैं. और, ये बात साथ खेलने की वजह से वैभव सूर्यवंशी अच्छे से समझते हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खिसकने से बचाने के लिए उन्हे धोनी को हर हाल में हराना तो है, मगर सावधानी के साथ.
कुल मिलाकर RR और CSK का मैच का नतीजा पूरी तरह से वैभव और आयुष की बल्लेबाजी पर टिका हो सकता है. आखिर यही तो वो दोनों हैं जो अपनी-अपनी टीमों को बेहतर शुरुआत दिलाने का काम करेंगे. उसकी जीत की बुनियाद रखेंगे.