नई दिल्ली,06मई 2025 : IPL 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी के बल्ले के तूफान पर जरा भी ब्रेक लगेगा, तो आप गलत है. क्योंकि, इधर IPL के खत्म होने के साथ ही उनके उधर अपने प्रदेश में शुरू हो रही लीग में खेलने का सीन बन जाएगा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन IPL की तर्ज पर BPL की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी के खेलने की संभावना है. वो उस लीग का स्टार चेहरा यानी कि ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं. BPL की शुरुआत 1 जून से होगी, जबकि उसका फाइनल टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दिन पर होगा.
टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दिन फाइनल
अब आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दिन फाइनल का मतलब क्या है? दरअसल, 1 जून से शुरू होने वाले BPL का फाइनल 25 जून को खेला जाएगा. इसी तारीख को 41 साल पहले यानी साल 1983 में टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे का वर्ल्ड कप जीता था.
BPL में कम से कम 5 करोड़ की होगी एक टीम
BPL यानी बिहार प्रीमियर लीग में कुल 6 शहरों की टीमें खेलेंगी, जो पटना, गया, दरभंगा, आरा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर से हो सकती हैं. हालांकि, टीमों के तौर पर इन शहरों को BPL के गवर्निंग काउंसिल से मंजूरी मिलनी अभी बाकी है. 25 दिनों तक चलने वाले BPL के सभी मुकाबले पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जाएंगे. BPL में टीमों की खरीद के लिए कम से कम राशि 5 करोड़ रुपये सालाना रखी गई है. हरेक फ्रेंचाइजी को 50 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी भी डिपोजिट करनी होगी, जो कि ब्याज मुक्त होगी. ये पैसे फ्रेंचाइजियों को लीग के खत्म होने के बाद लौटा दिए जाएंगे.
BPL में इन खिलाड़ियों का होगा ऑक्शन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने साल 2021 में BCL का आयोजन किया था, जिसे 29 देशों में 60 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा था. अब BCL को ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन BPL के तौर पर दुनिया के सामने लाने जा रहा है. BPL में बिहार के रणजी क्रिकेटरों के अलावा दूसरे फॉर्मेट के खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा.
वैभव के जुड़ने से बढ़ेगी लोकप्रियता, यहां दिखेंगे मुकाबले
इसमें कोई दो राय नहीं की BPL की शुरुआत कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच और प्लैटफॉर्म देने की कोशिश कर रहा है. ऊपर से वैभव सूर्यवंशी जैसी सनसनी लीग का चेहरा होगी, तो उसकी लोकप्रियता और दर्शकों तक उसकी पहुंच पर भी उसका असर दिखेगा.