Vedant Samachar

14 साल की उम्र में IPL में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी को इनाम में मिला मर्सिडीज-बेंज, इन्हों ने सौंपी चाबी

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,01 मई 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर सीजन नए सितारे चमकते हैं, और इस बार 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी (35 गेंदों में 100 रन) लगाई। जिसके इनाम स्वरुप राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर ने वैभव को एक शानदार मर्सिडीज-बेंज (mercedes-benz) कार की चाबी दी।

सबसे कम उम्र के IPL सितारे

वैभव सूर्यवंशी IPL में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर क्रिकेट जगत को हक्का-बक्का कर दिया। यह IPL की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है, जबकि पहला स्थान अभी भी क्रिस गेल (30 गेंदों में 100 रन) के नाम है। वैभव की इस उपलब्धि ने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया।

मर्सिडीज-बेंज का शानदार तोहफा

मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रंजीत बारठाकुर वैभव को मर्सिडीज-बेंज की चाबी सौंपते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कौन सा मॉडल है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक SUV हो सकती है। कुछ सूत्रों के अनुसार, यह कार नई हो सकती है, या फिर रंजीत बारठाकुर की निजी कार हो सकती है, जिसे उन्होंने वैभव को तोहफे में दिया।

तस्वीर में क्या है खास?

वायरल तस्वीर में वैभव, रंजीत बारठाकुर के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। रंजीत बारठाकुर असम के जोरहाट के जाने-माने व्यवसायी हैं और रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं, जो राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की मालिक कंपनी है।

मैच का रोमांच और वैभव का जलवा

मैच में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी की बदौलत सिर्फ 15.5 ओवर में 212 रन बनाकर जीत हासिल की। वैभव की इस पारी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें क्रिकेट प्रेमियों का नया हीरो बना दिया।

Share This Article