Vedant Samachar

वैभव सूर्यवंशी ने बताया धोनी का सबसे बड़ा सच, पैर छूकर प्रणाम करने के बाद जो कहा, वो सबको जानना चाहिए

Vedant samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,21 मई 2025 : धोनी के बारे में आप कितना जानते हैं? और, क्या वो जानते हैं जो वैभव सूर्यवंशी जानते हैं? अगर नहीं जानते जो जानना चाहिए, क्योंकि वैभव सूर्यवंशी ने धोनी को लेकर सच ही कुछ ऐसा बयां किया है. धोनी के पैर छूकर प्रणाम करने वाले वैभव सूर्यवंशी के वीडियो तो अब तक आप देख ही चुके होंगे. पैर छूकर प्रणाम करने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने 30 सेकंड भी नहीं लगाए ये बताने में कि धोनी चीज क्या हैं? उनके मायने क्या हैं? और, क्या बात है उन्हें लेकर जो जाननी चाहिए?

वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के छुए पैर
राजस्थान और चेन्नई के बीच मैच के खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने लगे, तो वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के साथ वो नहीं किया, जो बाकी खिलाड़ियों ने किया. उन्होंने उनके पैर छुए, उन्हें प्रणाम किया. धोनी के पैर छूते हुए वैभव सूर्यवंशी के इस वीडियो क्लिप को जिस किसी ने भी देखा, वो उनका कायल हो गया. उनके संस्कारों की बात करने लगा.

वैभव सूर्यवंशी ने बताया धोनी होने का मतलब
हालांकि, पैर छूकर प्रणाम करने वाला वीडियो तो सिक्के का बस एक पहलू है. इसके दूसरे पहलू में वैभव सूर्यवंशी धोनी होने का मतलब बतलाते हैं. मैच से ही उनका 30 सेकंड से भी कम समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो धोनी के बारे में अपनी समझ से दुनिया को रूबरू करा रहे हैं. ऐसा उन्होंने तब किया जब उनके सीधे-सीधे सवाल किया गया कि आपके लिए- धोनी के मायने क्या हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने कहा- धोनी हमारे बिहार की तरफ से ताल्लुक रखते हैं, इस वजह से उनका हम पर काफी प्रभाव है. वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं पूरे देश के लिए आदर्श हैं. उन्होंने जो देश के लिए किया है, वो किसी और ने नहीं किया. वो एक लेजेंड हैं और मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता.तो सुना आपने, धोनी के बारे में वैभव सूर्यवंशी की समझ, उनकी सोच को. वैसे ये बातें मानते तो सब हैं, मगर अब चूंकि उस पर इंडिया के उभरते हुए अगले सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी की मुहर लग चुकी है, तो उसमें विश्वास और छलक उठा है.

Share This Article