Vedant Samachar

वैभव सूर्यवंशी के बाद आया एक और 14 साल का विस्फोटक खिलाड़ी, ठोक दिया दोहरा शतक

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,06मई 2025 : आईपीएल 2025 में समस्तीपुर के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी काफी चर्चा में हैं. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इसी के साथ-साथ वह इस लीग में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाया था, जो इस लीग में किसी भी भारतीय की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक भी है. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा है. इन सब के बीच एक और 14 साल के खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

एक और 14 साल का विस्फोटक खिलाड़ी
बीसीसीआई की अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर सेंट्रल जोन ट्रॉफी में 14 साल के एक खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और विदर्भ की टीमों के बीच खेला गया, यहां खिताब उत्तर प्रदेश ने अपने नाम किया. उत्तर प्रदेश की इस जीत के हीरो 14 साल के युवा क्रिकेटर मोहम्मद कैफ रहे. उन्होंने फाइनल मैच में दोहरा शतक लगाते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलवाई और सुर्खियों में आ गए.

राज सिंह डूंगरपुर सेंट्रल जोन ट्रॉफी का फाइनल मैच तीन मई से पांच मई तक खेला गया. इस मुकाबले में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 103.1 ओवर में नौ विकेट पर 502 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. इस दौरान मोहम्मद कैफ ने 280 गेंदों का सामना कर 250 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 19 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. वहीं, विदर्भ की पहली पारी 64.2 ओवर में 194 रनों पर सिमट गई. विदर्भ की ओर से टीम के कप्तान मलहार मनोज के सबसे ज्यादा 132 रन बनाए.

मजदूरी करते हैं मोहम्मद कैफ के पिता
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद कैफ के पिता मुन्ना मजदूरी करते हैं. वह 7 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. मोहम्मद कैफ ने 7 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वहीं, हाल ही में कानपुर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर मोहम्मद कैफ को यूपी की अंडर-14 टीम में शामिल किया गया था. अब कैफ अपनी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Share This Article