Vedant Samachar

उत्तर प्रदेश सरकार ने किए 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

Vedant Samachar
2 Min Read

UP News,06 मई 2025:उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया है, जबकि वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है।

तबादला सूची में शामिल अधिकारियों के नाम:

  • मोहित गुप्ता: वाराणसी रेंज के आईजी से सचिव गृह बनाए गए
  • वैभव कृष्ण: डीआईजी महाकुंभ मेला से डीआईजी वाराणसी रेंज बनाए गए
  • राज करन नय्यर: अयोध्या के एसएसपी से गोरखपुर के एसएसपी बनाए गए
  • गौरव ग्रोवर: गोरखपुर के एसएसपी से अयोध्या के एसएसपी बनाए गए
  • अभिषेक सिंह: मुजफ्फरनगर के एसएसपी से आईजी रेंज सहारनपुर बनाए गए
  • राजेश कुमार: गाजियाबाद कमिश्नरेट के डीसीपी से एसपी कौशांबी बनाए गए
  • धवल जायसवाल: एसपी फतेहपुर से डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाए गए
  • सत्यजीत कुमार: एसपी संतकबीरनगर से डीसीपी कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए
  • संदीप कुमार मीणा: एसपी रेलवे गोरखपुर से एसपी संतकबीरनगर बनाए गए
  • लक्ष्मी निवास मिश्र: एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन से एसपी रेलवे गोरखपुर बनाए गए
  • संजय कुमार: एसएसपी इटावा से एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाए गए
  • बृजेश कुमार श्रीवास्तव: एसपी कौशांबी से एसएसपी इटावा बनाए गए
  • अनूप कुमार सिंह: सेनानायक 35वीं वाहिनी से एसपी फतेहपुर बनाए गए

इन तबादलों के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी अपनी नई भूमिकाओं में काम करेंगे।

Share This Article