बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर अपनी शानदार उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा, लेकिन एक बड़ी वॉर्डरोब मालफंक्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.
उनकी ड्रेस के फटने की घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, और नेटिजन्स ने उन्हें ‘फ्रेंच रिवेरा में फटी ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस’ का खिताब दे दिया.
उर्वशी ने रविवार को कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर अपनी दूसरी उपस्थिति में नाजा सादे की डिजाइन की गई आधी-पारदर्शी काले गाउन में देखा गया. यह गाउन उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था, लेकिन नेटिजन्स ने तुरंत नोटिस किया कि ड्रेस उनके बाएं बगल के पास फटी हुई थी. इस गलती ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि कान्स जैसे ग्लोबल मंच पर इतनी बड़ी चूक की उम्मीद नहीं थी. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन सभी अलग-अलग एंगल से, जिससे लगता है कि वह फटे हिस्से को छिपाने की कोशिश कर रही थीं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर इस घटना ने खूब चर्चा बटोरी. एक यूजर ने लिखा, ‘कान्स में फटी ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय!’ दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ‘पहले रिवॉल्विंग डोर में फंसीं, फिर तोते वाले लुक में ट्रोल हुईं, अब फटी ड्रेस! उर्वशी कान्स में लगातार हादसों का रिकॉर्ड बना रही हैं.’ कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया, जबकि एक ने लिखा, ‘ऐसे मंच पर फटी ड्रेस बिल्कुल अस्वीकार्य है.’ रेडिट पर भी यूजर्स ने मज़ाक उड़ाया, एक ने कहा, ‘अब उर्वशी एक घंटे का पॉडकास्ट करेगी कि कैसे उन्होंने फटी ड्रेस में ‘ग्रेसफुली’ रेड कार्पेट पर वॉक किया.’

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी कान्स में अपने लुक के लिए चर्चा में आईं. उद्घाटन समारोह में उन्होंने माइकल सिनको की रंग-बिरंगी फिशटेल गाउन पहनी, जिसके साथ 4.68 लाख रुपये का जूडिथ लीबर क्रिस्टल पैरट क्लच और भारी टियारा था. इस लुक को नेटिज़न्स ने ‘टैकी’ और ‘कॉमिक कॉन जैसा’ बताया. कुछ ने दावा किया कि उनकी ड्रेस कान्स 2025 के नए ड्रेस कोड नियमों (कोई पारदर्शी ड्रेस, लंबी ट्रेन या भारी सिल्हूट नहीं) का उल्लंघन करती थी. इसके अलावा, एक वीडियो में उर्वशी को रेड कार्पेट पर ज्यादा समय लेने के लिए आयोजकों द्वारा हटाए जाने की बात भी सामने आई.