Vedant Samachar

UPSC ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, इस तारीख को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा…

Vedant samachar
3 Min Read

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) रविवार, 25 मई को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) कराएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब अपना ई-एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट – upsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने साथ ई-एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना जरूरी होगा. इन दोनों दस्तावेजों के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यूपीएससी ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो.

दो पारियों में होगी परीक्षा

आपको बता दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में होगी-

पेपर 1 (सामान्य अध्ययन): सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक

पेपर 2 (CSAT): दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक

क्या होता है Prelims

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) एक तरह की स्क्रीनिंग यानी छंटनी की परीक्षा होती है. इसमें मिले नंबरों को आखिरी मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता. इसका मतलब ये है कि प्रीलिम्स का मकसद सिर्फ ये तय करना है कि कौन-कौन उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) देने के योग्य हैं. सिर्फ वही उम्मीदवार, जो प्रीलिम्स पास करेंगे, आगे की मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे. अंत में जो रैंक बनती है, उसमें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर ही जोड़े जाते हैं, न कि प्रीलिम्स के.

इस तरह पूछे जाते हैं प्रश्न, जानिए पूरा पैटर्न

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ (MCQ आधारित) पेपर होते हैं, जिनमें से हर पेपर 200 अंकों का होता है. पहला पेपर होता है सामान्य अध्ययन (General Studies Paper-I), जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों के साथ-साथ वर्तमान घटनाक्रम (करंट अफेयर्स) से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. दूसरा पेपर होता है CSAT (सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट), जिसे General Studies Paper-II के नाम से भी जाना जाता है. इसमें उम्मीदवारों की समझने की क्षमता, तार्किक सोच, गणितीय कौशल और विश्लेषणात्मक क्षमता की जांच की जाती है.

इस तारीख को होगी मुख्य परीक्षा

दोनों पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होते हैं और हर पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलता है. खास बात यह है कि CSAT का पेपर सिर्फ क्वालिफाइंग होता है, यानी इस पेपर में पास होना जरूरी है, लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते. CSAT पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33% अंक (66 अंक) लाना अनिवार्य होता है. आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होने की संभावना है.

Share This Article