नई दिल्ली,21 मई 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर जारी कर दी है। 16 जून 2024 को आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब जनरल स्टडीज पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और टॉपर
UPSC की मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को संपन्न हुई थी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ और 25 अप्रैल 2025 को अंतिम परिणाम घोषित किए गए। इस वर्ष प्रयागराज की शक्ति दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम रैंक हासिल की है।
हटाए गए प्रश्नों का विवरण
UPSC के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल स्टडीज पेपर-1 की सीरीज A, B, C और D से प्रत्येक में 3 प्रश्न हटाए गए हैं। वहीं, जनरल स्टडीज पेपर-2 में कोई प्रश्न नहीं हटाया गया है।
सफल अभ्यर्थियों की संख्या
इस परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, जबकि 241 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
अगली परीक्षा की तारीखें
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार 979 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 से लगातार 5 दिनों तक आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड में त्रुटि होने पर करें यह
UPSC ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यदि किसी अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि (जैसे नाम, फोटो, जन्मतिथि आदि) हो, तो वे [email protected] पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
शिकायत के समय निम्नलिखित जानकारी देना जरूरी है:
-अभ्यर्थी का नाम
-रोल नंबर
-रजिस्ट्रेशन नंबर
-परीक्षा वर्ष
यदि एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है, तो अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।