जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और अन्य लोग शामिल हुए.
अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी बैठक में शामिल थे. विदेश सचिव विक्रम मिस्रीने बताया कि इस बैठक के बाद पाकिस्तान सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया गया. अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया गया.
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार सुबह सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर वापस लौट आए थे. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा उपायों की अगुवाई करने के लिए मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे थे और बुधवार को श्रीनगर का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की. उसके बाद दिल्ली लौटकर सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया.