Vedant Samachar

UP NEWS : मामा के बेटे संग भागी नई नवेली दुल्हन, दो महीने पहले ही हुई थी शादी…

Vedant samachar
2 Min Read

यूपी,25मई 2025। बरेली जिले में शादी के दो महीने बाद दुल्हन ने बड़ा कांड कर दिया। पत्नी करीब 18 लाख के जेवर लेकर फरार हो गई और अब पति पर 50 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है। आरोप है कि ममेरे भाई से अवैध संबंधों के चलते दुल्हन ने यह सब किया। दूल्हे ने उसके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुभाषनगर निवासी युवक का कहना है कि शादी डॉट कॉम पर परिचय के बाद मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम की रहने वाली युवती से बारादरी क्षेत्र स्थित बारातघर में 11 मार्च 2024 को उनकी शादी हुई थी। यह शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें पता चला कि पत्नी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। वह छोटी-छोटी बातों पर आक्रोशित होकर मारपीट पर उतर आती थी। फिर शादी के पांच माह बाद 12 अगस्त 2024 को पत्नी घर में रखे करीब 18 लाख के जेवरात लेकर चली गई। उन्होंने ससुराल वालों को फोन किया तो जानकारी हुई कि वह मायके पहुंची है।

दल्हे का आरोप है कि वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो उसके मामा के घर बुलाया गया। वहां पत्नी के ममेरे भाई ने पिस्तौल दिखाकर सादा कागज पर साइन कराए और धमकाया कि अब वह पत्नी को लेकर अलग रहें, अपने परिवार से कोई संबंध न रखें। परिवार बचाने की खातिर उन्होंने सभी शर्तें मान लीं लेकिन पत्नी का व्यवहार फिर भी नहीं बदला। युवक का कहना है कि अब पत्नी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये देने का दबाव बना रही है। उनका आरोप है कि पत्नी के अपने ममेरे भाई से अवैध संबंध हैं और वह उसी के साथ रहना चाहती है। एक बार फ्लैट में पत्नी ने सिर में डंडा मारकर उन्हें बेहोश कर दिया और रकम न देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने बारादरी में शिकायत कर पत्नी और उसके ममेरे भाई पर रिपोर्ट लिखाई है।

Share This Article