सोनभद्र,08 मई 2025: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के सीतारखंड क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव निवासी 38 साल के राजेंद्र गुर्जर अपनी 35 साल की पत्नी रीता के साथ सीतारखंड के जंगल में चिरौंजी लेने गया था. वहां कथित तौर पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद राजेंद्र ने गुस्से में आकर रीता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
हमले में रीता की गर्दन पर जानलेवा वार हो गया और उसकी मौत के बाद उसने उसकी साड़ी का इस्तेमाल कर पास के पेड़ से फांसी लगा ली. एएसपी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुई, लेकिन घटनास्थल दूर होने के कारण पुलिस को शाम करीब 4 बजे सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि दो सप्ताह पहले ही सोनभद्र से ही हत्या का एक अन्य मामला सामने आया था. यहां जिले में एक युवक को अपने दोस्त की बहन के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. युवक के दोस्त ने बहन को परेशान करने की वजह से उसे चाकू घोंपकर मार डाला. सोनभद्र जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी पीड़ित से नाराज था क्योंकि वह बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लंबे समय से उसकी बहन को परेशान कर रहा था. पीड़ित ने कई बार चेतावनी देने के बाद भी अपना व्यवहार नहीं बदला था, जिससे आरोपी नाराज हो गया था.