Vedant Samachar

UP NEWS:गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक सौ धमाकों से दहला क्षेत्र…

Vedant Samachar
2 Min Read

बरेली,24मार्च 2025। उत्तर प्रदेश के सोमवार को बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस गोदाम में एलपीजी सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने शुरू हो गए। धमाकों की गूंज इतनी तेज थी कि आधा किलोमीटर दूर तक लोग सहम गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक में मौजूद 300 सिलेंडरों में से 100 से ज्यादा फट गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

बता दें कि यह भीषण हादसा सोमवार दोपहर को उस वक्त हुआ, जब गोदाम में खड़ा एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में मौजूद चौकीदार, उसकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। सिलेंडर फटने से उनके टुकड़े हवा में उछलकर आसपास के गांवों तक जा पहुंचे। करीब एक घंटे तक लगातार धमाकों से इलाका थर्रा उठा और अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने खतरे को भांपते हुए आसपास के गांवों को तुरंत खाली कराया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान सिलेंडरों के परखच्चे दूर-दूर तक बिखरते रहे, जिससे इलाके में तनाव बना रहा। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आग कैसे लगी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सिलेंडर लोड थे और गोदाम में कोई बड़ी लापरवाही या तकनीकी खराबी इस हादसे का कारण हो सकती है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Share This Article