UP NEWS: कांग्रेस नेता उदित राज गिरफ्तार होंगे! विवादित टिप्पणी करने का आरोप

यूपी,18 फ़रवरी 2025। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने 17 फरवरी को लखनऊ में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयानबाजी कर दी. उदित राज के इस बयान पर मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्‍तराधिकारी माने जा रहे आकाश आनंद भड़क गए हैं. उन्‍होंने यूपी पुलिस को 24 घंटे के भीतर उदित राज को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. बता दें कि उदित राज पहले बसपा में थे. इसके बाद बीजेपी में आ गए थे और दिल्ली से सांसद भी बने थे. 2019 में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.


उदित राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाभारत के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा, ‘अर्जुन ने पूछा कि अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारेंगे? तो कृष्ण ने कहा की कोई सगा-संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और मार दो, अपने लोगों को ही मार दो. तो आज फिर हमारे कृष्ण ने मुझे कह दिया है कि जो अपना दुश्मन है, जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है उसे सबसे पहले मार दो. मैने प्रेस रिलीज में लिख दिया है वह सिर्फ मायावती हैं जिन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है.’