Vedant Samachar

UP NEWS: कैफे संचालक हत्याकांड का खुलासा, दाऊद इब्राहिम को गुरू मानने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

Vedant Samachar
2 Min Read

सहारनपुर,17 फ़रवरी 2025/ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 11 फरवरी को हुए कैफे संचालक ओवैस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने ओवैस के दोस्त अलसमद उर्फ दाऊद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसे के लेनदेन के विवाद में ओवैस की हत्या की थी. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, अलसमद ने ओवैस के पिता से एक लाख रुपये उधार लिए थे.

जब ओवैस ने पैसे वापस मांगे, तो उसने बार-बार अपमानित किया, जिससे आहत होकर अलसमद ने उसे मारने की योजना बनाई. 11 फरवरी की रात वह अपने दो दोस्तों के साथ ओवैस के कैफे पहुंचा. पैसे लौटाने के बहाने उसने ओवैस को अंदर बुलाया और पिस्टल से तीन गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान गोली लगने से उसका एक साथी भी घायल हो गया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अलसमद सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से प्रभावित था. वह खुद को दाऊद का अनुयायी बताता था और सोशल मीडिया पर उसके नाम से अकाउंट भी चलाता था. उसने कई वीडियो भी अपलोड किए थे, जिनमें वह दाऊद की तस्वीरों के साथ एडिट करके खड़ा दिख रहा था. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान सबूत जुटाए और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वारदात के बाद उसने पिस्टल को कैफे में छिपा दिया था. पुलिस ने छानबीन कर पिस्टल और अन्य सामान बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या और अवैध हथियार रखने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी, ताकि इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी मिल सके.

Share This Article