Vedant Samachar

UP BREAKING:पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश

Vedant Samachar
2 Min Read

यूपी,29अप्रैल 2025 : यूपी के मैनपुरी में हुए एक एनकाउंटर में मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ की आगरा यूनिट ने कुख्‍यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया है। जीतू को पकड़ने के लिए हाथरस पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। हाथरस में उसके खिलाफ हत्‍या सहित कई गंभीर धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी मुकदमे हाथरस के एक ही थाने (थाना जंक्‍शन) में दर्ज हैं। कुख्‍यात जीतू लगातार फरार चल रहा था। मैनपुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट के ज्‍वाइंट ऑपरेशन के तहत मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया के पास यह एनकाउंटर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की घेराबंदी से भागने की कोशिश कर रहे जितेंद्र ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के तहत पुलिस और एसटीएफ के सदस्‍यों ने भी गोलियां चलाईं। पुलिस की गोलियों से जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। उसके पेट में पुलिस की गोली लगी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जीतू को तत्‍काल जिला अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया जितेंद्र उर्फ जीतू यूपी के हाथरस के पहाड़पुर क्षेत्र का रहने वाला था। उसके पिता का नाम मुरली सिंह है। जीतू हाथरस के जंक्‍शन थाना क्षेत्र से वांक्षित चल रहा था। हत्‍या के मामले में वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हाथरस में कुल 13 मुकदमे दर्ज थे। वह कई गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा था। हाथरस के एसपी ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एनकाउंटर में मारे गए जितेंद्र उर्फ जीतू के पास से पुलिस को एक अवैध 32 बोर की पिस्टल, कई खोखे, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल मिली है।

Share This Article