Vedant Samachar

अनोखी श्रद्धा: महिला ने पेट पर ज्योति कलश की स्थापना की, नवरात्रि में कर रही है कठोर तपस्या

Lalima Shukla
2 Min Read


बलौदाबाजार,05 अप्रैल 2025। जिले के ग्राम सकरी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक अनोखी श्रद्धा देखने को मिली। गांव की एक महिला रेवती फेकर ने मां दुर्गा के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट करते हुए अपने पेट पर ज्योति कलश की स्थापना की है।

बिना किसी मनोकामना के स्थापित किया कलश
रेवती ने यह कलश बिना किसी मनोकामना के स्थापित किया है। उनका उद्देश्य केवल देवी मां की आराधना और सेवा है। रेवती की इस अनोखी साधना में उनके पति राहुल फेकर का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

कठोर तपस्या शुरू की
रेवती ने नवरात्र के पहले दिन से ही कठोर तपस्या शुरू की। उन्होंने अब तक पानी की एक बूंद भी नहीं पिया है, केवल गीले कपड़े से होंठों को तर कर रही हैं।

गांव में चर्चा का विषय
रेवती की भक्ति को देखने और सराहने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु सकरी पहुंच रहे हैं। गांव में रेवती की साधना चर्चा का विषय बन गई है।

पति का सहयोग
रेवती के पति राहुल फेकर ने बताया कि रेवती ने पहले भी ज्योति कलश स्थापित करने की इच्छा जताई थी लेकिन तब राहुल ने अनुमति नहीं दी थी। इस बार जब रेवती ने फिर से इच्छा जाहिर की तो राहुल ने सहमति दे दी।

Share This Article