भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी में अनूठी पहल देखने को मिली। जहां महिलाओं ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और काफिले की कमान संभाली वहीं दो महिला पायलट ट्रेन लेकर रवाना हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा और काफिला (कारकेड) सहित व्यवस्थाओं की समस्त कमान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज महिलाएं संभाल रही हैं।
सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है, वहीं मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं, कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है। ओएसडी का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही है और प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है।
महिला दिवस रेलवे की अनूठी पहल
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे की अनूठी पहल सामने आई है। महिला दिवस पर महिलाएं ट्रेन का संचालन कर रहीं है। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूरी तरह महिला स्टाफ संचालित कर रहा है। भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से ट्रेन रवाना हुई।
महिला लोको पायलट नेहा श्रीवास्तव और नूतन ट्रेन चला रही हैं। अपर रेल मंडल प्रबंधक रश्मि दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। लोको पायलट्स ने कहा आज महिलाएं जो ठान लें वह सब कर सकती हैं।
