Vedant Samachar

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द आएंगे छत्तीसगढ़, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी…

Vedant samachar
3 Min Read

रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 13 मई को छत्तीसगढ़ यात्रे पर आने की संभावना जताई है. अपने प्रवास के दौरान वे प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी है.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा जल्द होने जा रहा है. वे तीन लाख आवासों का वितरण करेंगे. हमारी सरकार 18 लाख आवासों की गारंटी को पूरा करेगी. 2011 की सर्वे सूची और ‘आवास प्लस’ की लंबित सूची पूरी तरह से कवर कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की पुरानी प्रतीक्षारत सूची को समाप्त कर राज्य 18 लाख से आगे निकलेगा.

विजय शर्मा ने दावा किया कि इतनी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास देश के किसी अन्य राज्य में नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब पहली बार 8.47 लाख आवास स्वीकृत किए गए थे, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि अगर एक रुपए की भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित जिले के कलेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आकस्मिक दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. गृह मंत्री ने कहा कि सीएम बिना किसी सूचना के निरीक्षण के लिए जा रहे हैं, इसलिये सभी अधिकारी अलर्ट हैं और काम पूरी तत्परता से किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जितने भी आवेदन आए हैं, उन्हें विभागवार अलग कर उसपर काम किया जा रहा है.

जातिगत जनगणना के श्रेय को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला साधा और इसे पॉलिटिकल टूल बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा लिया, जबकि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों के दौरान इस पर कोई पहल नहीं की, उन्होंने सिर्फ उसका फायदा लिया.

सुकमा में उपसरपंच मुचाकी रामा की जंगल में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 3:00 बजे अज्ञात नक्सलियों ने घर से जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस की जांच जारी है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना को लेकर कहा कि नक्सली कायरता हरकत की ओर आगे बढ़ रहे है, ये भी एक द्वंद्व है. नक्सलियों और आम जन के बीच द्वंद्व जल्द ठीक होगा.

Share This Article