Vedant Samachar

CG CRIME : NDPS एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 29 मामले

Lalima Shukla
1 Min Read

गरियाबंद, 18 मार्च। छुरा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के तेलीबांधा निवासी अजय मोटवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से छुरा की ओर हेरोइन की तस्करी कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी अजय मोटवानी के खिलाफ पहले से ही NDPS एक्ट का एक मामला और अन्य 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में था और मादक पदार्थों की तस्करी में कौन-कौन शामिल हैं।

न्यायालय में पेशी की तैयारी, आगे की कार्रवाई जारी

छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article