मुंबई : Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अक्सर इंडस्ट्री के स्टार्स से लेकर आम लोगों तक के काम की खुलकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. अब महानायक ने नोरा फतेही के डांस की तारीफ की हैं. दिग्गज एक्टर ने नोरा की तारीफ करते हुए एक्स अकाउंट पर ट्वीट भी किया है.
हिंदी सिनेमा के महानायक Amitabh Bachchan खुलकर अपनी बातें सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर करते हैं. उन्हें अगर किसी स्टार का काम या उनकी कोई बात पंसद आती है, तो बिग बी बिना हिचकिचाहट के उनकी तारीफ करते हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अब एक्ट्रेस-डांसर Nora Fatehi की भी तारीफ की है. नोरा के नए गाने में उनके डांस मूव्स देखकर दिग्गज एक्टर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं.
नोरा फतेही ने अपने डांस के दम पर अपनी पहचान इंडस्ट्री में बनाई है. एक्ट्रेस के आए दिन डांस वीडियो सॉन्ग्स रिलीज होते रहते हैं. ऐसे में अब नोरा को अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी में देखा जाएगा. बी हैप्पी का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसमें नोरा फतेही ने एक बार फिर से अपने धमारेदार डांस मूव्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. नोरा के गाने को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, उसका मंच, उसके नियम, उसका शासन…सुल्ताना आ गई है. बता दें, गाने का नाम सुल्ताना है.
अमिताभ बच्चन ने की नोरा की तारीफ
अभिषेक बच्चन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी नोरा के डांस को प्रेज किया है. उन्होंने कम शब्दों में तारीफ करते हुए लिखा, उफ्फ सूपर्व. फिल्म के इस गाने को सिंगर सुनिधि चौहान और मीका सिंह ने गाया है. दोनों सिंगर की आवाज ने इस गाने में चार-चांद लगा दिए हैं. फिल्म की बात करें तो बी हैप्पी एक डांस ड्रामा फिल्म होने वाली है. अभिषके बच्चन फिल्म में शिव रस्तोगी के किरदार में नजर आएंगे.
14 मार्च को स्ट्रीम होगी ‘बी हैप्पी’
अभिषेक का किरदार एक ऐसे पिता का है, जो अपनी बेटी की हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हर हद पार करने को तैयार रहता है. एक्टर इस प्रोजेक्ट में एक सिंगल फादर के रोल में हैं. अकेले अपनी बेटी को पालने से लेकर बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को ये फिल्म दिखाएगी. बी हैप्पी 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म को रेमो डियूजा ने डायरेक्ट किया है और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने इसे प्रोड्यूस किया है.