Vedant Samachar

जंगली सूअर का मटन बताकर ग्राहक ढूंढते दो युवक पकड़ाए:बालोद में वन विभाग ने 20 पैकेट मांस किया जब्त, दुर्ग से लाए थे मांस

Vedant Samachar
3 Min Read

दुर्ग ,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दुर्ग के दो युवक राहगीरों को मांस दिखाकर उसे जंगली सूअर (बरहा) का मटन बताकर बेचने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मांस के पैकेट समेत दोनों युवक को हिरासत में ले लिया।

दरअसल, मामला बालोद जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर नारागांव के जंगल का है। जहां सोमवार सुबह दुर्ग जिले के पाउवारा गांव के दो युवक काले पॉलीथिन में मटन पैक कर बेचते नजर आए। राहगीरों के पूछने पर उन्होंने मटन को जंगली सूअर का बताकर पेश किया। सूचना तेजी से फैली और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पउवारा (दुर्ग) निवासी दमेश देवार (33) और गोलू ठाकुर (21) को पकड़ लिया।

दुर्ग से बाइक में मटन लेकर पहुंचे थे बालोद

पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक दुर्ग जिले के पाउवारा गांव से मटन का एक-एक किलो के पैकेट बनाकर बाइक से निकले थे और नारागांव क्षेत्र में ग्राहक तलाश रहे थे। युवकों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

मांस की जांच के लिए भेजा जाएगा जबलपुर

वन विभाग के अनुसार यह पता लगाने के लिए कि मांस जंगली सुअर का है या पालतू सूअर का जांच कराई जाएगी। इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर मांस के सैंपल एकत्र किए गए। जिन्हें जबलपुर लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट में यदि मांस जंगली जानवर का पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक जांच चल रही, आगे की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई – डिम्पी बैस

इस मामले को लेकर भास्कर ने वन विभाग के एसडीओ डिम्पी बैस और गुरुर क्षेत्र की रेंजर हेमलता उइके से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि मटन को जब्त कर लिया गया है और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मांस जंगली सुअर का है या पैसे के लालच में उसे जंगली बताकर बेचा जा रहा था। फिलहाल प्रारंभिक जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Share This Article