भोरमदेव महोत्सव के दौरान उपद्रव करने वाले दो लोग गिरफ्तार


कवर्धा, 28 मार्च (वेदांत समाचार)। कबीरधाम पुलिस ने भोरमदेव महोत्सव के दौरान उपद्रव करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लक्ष्मण मरकाम और सुरेश यादव के रूप में हुई है।


पुलिस ने आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अनुविभागीय दंडाधिकारी बोड़ला के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां उनके विरुद्ध इस्तगासा पेश कर उन्हें जेल भेजने का आग्रह किया जा रहा है।

ड्रोन कैमरे और सोशल मीडिया की मदद


पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने के लिए ड्रोन कैमरे, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, ग्राम कोटवारों और मुखबिरों की सूचना का उपयोग किया है। पुलिस ने आरोपियों का फोटो-वीडियो जारी कर कोड नंबरिंग कर दिया है, ताकि कोई भी बच न पाए।

पुलिस की चेतावनी


पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन उपद्रवियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479254954 पर सूचित करें।