दो फ़िल्में, एक निर्देशक, एक दिन – तेजस देओस्कर का अनोखा बॉक्स-ऑफ़िस पल!

मुंबई, 28 मार्च 2025: फिल्म निर्माता तेजस प्रभा विजय देओस्कर एक बड़े सिनेमाई पल के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनके निर्देशन में बनी दो फिल्में- ‘ग्राउंड जीरो’ और ‘ देवमानुस ‘ 25 अप्रैल, 2025 को एक साथ रिलीज होने जा रही है। ये एक रेयर मोमंट है, जो न सिर्फ उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भी दिखता है कि वो अलग-अलग भाषाओं और शैलियों के बीच सहजता से नेविगेट कर सकते हैं।

यहां आपको बता दे, ‘देवमानुस’ जहां एक मनोरंजक मराठी थ्रिलर है, जिसे लव फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, और जिसमें महेश मांजरेकर, रेणुका शहाणे और सुबोध भावे जैसे शानदार कलाकार हैं। वहीं, इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ एक इंटेंस हिंदी ड्रामा है, जो एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। हालांकि इस फिल्म के डिटेल्स अभी सीक्रेट है, लेकिन फिल्म ने पहले ही काफी उत्सुकता पैदा कर दी है, क्योंकि इसका प्लॉट एक हाई स्टेक्स, इमोशनली चार्ज्ड सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।

वैसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का एक्सेल एंटरटेनमेंट हमेशा से ही हटके फिल्में और कहानियां लाता रहा है, जो लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ती हैं। दूसरी तरफ ‘देवमानुस’ से उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी दमदार और एंटरटेनिंग स्टोरी से दर्शकों को आकर्षित करेगी, जिससे मराठी सिनेमा में देओस्कर की पोजीशन और मजबूत होगी।

ऐसे में इस खास पल पर रिएक्ट करते हुए देओस्कर ने कहा कि ये “एक चैलेंज भी है और एक विशेषाधिकार भी’। उन्होंने कहा, “एक फिल्म रिलीज होने पर ही एक्साइटमेंट होती है, लेकिन जब दो एक साथ आ रही हो तो एक अलग ही फीलिंग होती है। दोनों फिल्मों का सब्जेक्ट बिल्कुल अलग है, और उनका ट्रीटमेंट भी यूनीक है, लेकिन एक कॉमन चीज ये है कि दोनों ही फिल्में दमदार हैं। मैं इससे ज़्यादा और कुछ नहीं मांग सकता था। यह बहुत मज़ेदार है!”

देओस्कर ने बात करते हुए आगे कहा, “‘देवमानुस’ का टीज़र लोगों को बहुत पसंद आया है, और अब मैं ग्राउंड ज़ीरो का टीज़र सबके साथ शेयर करने को उत्सुक हैं, क्योंकि इसका भी काफ़ी इंतज़ार किया जा रहा है।”

कह सकते है चाहे वह साइकोलॉजिकल थ्रिलर की दिलचस्पी हो या एक्शन से भरपूर ड्रामा का रोमांच, 25 अप्रैल का दिन देओस्कर और उनके दर्शकों के लिए हर मायने में खास होने का वादा करता है। जैसे-जैसे उत्सुकता बढ़ती जा रही है, सभी की नज़रें इन फिल्मों पर टिकी हैं, जो इसे इस साल भारतीय सिनेमा में सबसे चर्चित पलों में से एक बनाती है।