Vedant Samachar

BREAKING NEWS:गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 243 किलो गांजे के साथ मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार…

Vedant Samachar
2 Min Read

राजनांदगांव,31 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 243 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष पाल और दिलावर अली के रूप में हुई है, जो ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रहे थे। इस खेप की कीमत 36 लाख 53 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के पास से 5 लाख रुपये की बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, संतोष पाल इस तस्करी का मास्टरमाइंड है और पहले भी चार बार गांजा तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। दूसरा आरोपी दिलावर अली भी कोई नया नाम नहीं है; उसके खिलाफ हत्या का एक मामला सहित तीन अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आदतन अपराधी हैं और लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे। ओडिशा-मध्य प्रदेश की तस्करी चेन पर नजर नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस ऑपरेशन को अंजाम देकर गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क पर नकेल कसने की दिशा में कदम उठाया है।

पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है और ओडिशा से मध्य प्रदेश तक फैली इस तस्करी की चेन को तोड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने बोलेरो के साथ-साथ भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। इस सफलता ने राजनांदगांव पुलिस की सतर्कता और नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती दी है।

Share This Article