बिलासपुर,16अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । सरकंडा थाना क्षेत्र में पैसा लेनदेन के मामूली विवाद पर हुए हमले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी अमन द्विवेदी ने 14 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त श्रीधर शुक्ला ने नंदेश्वर मंदिर के पास बुलाया, जहां लेनदेन को लेकर बहस के दौरान आयुष वाल्मीकि उर्फ अंशु, पंकज दुबे, गौरव और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
बता दें कि बीच-बचाव करने आए गन्ना रस दुकान के साहिद शेख को भी आरोपियों ने पीटा। इसी दौरान अंशु ने चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीर धाराओं में अपराध कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दोनों आरोपियों आयुष वाल्मीकि और अमर सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।