सक्ती, 05 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सक्ती पुलिस ने अपने विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची महुआ शराब और मोसा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम और विवरण
- राजेश कुमार कुर्रे पिता स्व. तेरस राम कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग)
- अमर सिंह केंवट उर्फ कमल सिंह केंवट पिता स्व. दुखीराम केंवट उम्र 60 वर्ष साकिन ग्राम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग)
पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने टीम बनाकर रेड कार्यवाही की।
जप्त सामग्री और कार्रवाई
- 15 लीटर हांथ भंटठी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रुपये
- मोसा
आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।