खतरों से खेलेंगी टीवी की बहुएं, रोहित शेट्टी के शो में इस बार कंपटीशन होगा और भी तगड़ा

मुंबई : भारतीय टेलीविजन के कुछ चुनिंदा मशहूर रियलिटी शोज की जब भी बात होती है, तब रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नाम जरूर लिया जाता है. इस स्टंट बेस्ड शो ने एक दशक से भी ज़्यादा समय से दुनियाभर में सैकड़ों फैंस बनाये हैं. शो को पसंद करने वाले फैंस हर साल शो के नए सीजन और उसके कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. इस साल भी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के नए सीजन के कंटेस्टेंट का नाम जानने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स बहुत बेताब हैं. सुनने में आया है कि इस साल कलर्स टीवी के इस नए शो में टीवी की बहुएं भी नजर आएंगी, जो पिछले कुछ सीजन से मिसिंग थीं.

सुपरहिट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के सीजन 15 में इस साल टीवी की 3 सुपरहिट बहुएं यानी रागिनी खन्ना, एरिका फर्नांडिस और सुरभि ज्योति नजर आ सकती हैं. यह तीनों इंडियन टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कई सालों की मेहनत से अपना-अपना लॉयल फैनबेस बनाया है. अभी तक तो वे घर की बहुएं बनकर लोगों का दिल जीतती दिखाईं दी हैं, लेकिन अगर ये शो में बतौर कंटेस्टेंट जुड़ीं तो दर्शकों का जज़्बा वाकई में सातवें आसमान को छू जाएगा.

एल्विश यादव भी हो सकते हैं शो का हिस्सा

रागिनी खन्ना, एरिका और सुरभि के अलावा कई और सेलेब्स का नाम सीजन 15 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल होने की गुंजाइश बताई जा रही है. इस लिस्ट में 21 साल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रियाज शेख, गौतम गुलाटी, एल्विश यादव, मल्लिका शेरावत, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है. इन कंटेस्टेंट के साथ-साथ बिग बॉस 18 में नजर आए सबसे प्रतिभावान कंटेस्टेंट में से एक दिग्विजय राठी की भी खिलाड़ी बनने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि ईशा सिंह और मोहसिन खान से भी शो में भाग लेने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन फिलहाल ईशा ने शो में जाने से इनकार कर दिया है. मोहसिन खान ने भी इस शो में शामिल होने के लिए खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ कब से ऑन एयर होगा ये अब तक तय नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये शो इस साल जून या जुलाई महीने में ऑन एयर हो सकता है.