Vedant Samachar

TUSHAR GANDHI अपने बयान पर अड़े, BJP, RSS ने की गिरफ्तारी की मांग

Lalima Shukla
2 Min Read

तिरुवनंतपुरम : महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपने हालिया बयानों को न तो वापस लेंगे और न ही उनके लिए माफी मांगेंगे। वहीं, भाजपा और आरएसएस दोनों ने मांग की है कि तुषार गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया जाए।

हाल ही में तिरुवनंतपुरम के नेय्याट्टिनकारा में दिवंगत गांधीवादी पी गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान गांधी ने भाजपा और आरएसएस को ‘‘खतरनाक और कपटी शत्रु’’ बताया था जो केरल में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने आरएसएस को ‘जहर’ भी कहा था, जिसके बाद भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उनकी कार रोक दी।

कोच्चि के पास अलुवा में एक कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि एक बार उन्होंने जो बातें कह दीं, वह उन्हें वापस लेने या उनके लिए माफी मांगने में विश्वास नहीं करते हैं।

आजादी की लड़ाई से भी ज्यादा जरूरी

‘‘इस घटना ने गद्दारों को बेनकाब करने के मेरे संकल्प को मजबूत किया है। यह एक ऐसी लड़ाई है जो आजादी की लड़ाई से भी ज्यादा जरूरी है। अब हमारा एक साझा दुश्मन है, वो है संघ। उन्हें बेनकाब किया जाना चाहिए।’’ गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें चिंता है कि ‘‘मेरे परदादा के हत्यारों के वंशज’’ महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाएंगे और उस पर गोलियां चलाएंगे ‘‘जैसा कि उन्हें करने की आदत है।’’

भाजपा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो महात्मा गांधी के वंशज के रूप में पैदा हुए थे, लेकिन अपने परदादा के नाम को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि तुषार गांधी कई वर्षों से महात्मा गांधी के नाम को आर्थिक फायदे के लिए भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की शिकायत के आधार पर तुषार गांधी को उनके बयानों के लिए गिरफ्तार किया जाए।

Share This Article