तुलसी गबार्ड भारत, जापान और थाईलैंड की यात्रा पर

वाशिंगटन,11 मार्च 2025। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया एजेन्सी की निदेशक तुलसी गबार्ड भारत, जापान और थाईलैंड की यात्रा पर हैं। सुश्री गबार्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा ,  मैं हिन्द प्रशांत के कुछ देशों की यात्रा पर हूं। एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं क्योंकि मैं इस क्षेत्र में पली-बढ़ी हूं। मैं जापान, थाईलैंड और भारत जाऊंगी, वापस आने से पहले फ्रांस में कुछ समय के लिए रूकूंगी। 

उन्होंने कहा, शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत संबंध, समझ और संपर्क का मार्ग बनाना महत्वपूर्ण है। पहला पड़ाव: होनोलुलु जहां मैं आईसी भागीदारों और इंडोपैकोम (यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड) के नेताओं और प्रशिक्षण ले रहे हमारे सैनिकों से मिलूंगी। 

दूसरे ट्रम्प प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक का पदभार संभालने के बाद तुलसी गबार्ड की यह पहली भारत यात्रा होगी। गबार्ड ने फरवरी में व्हाइट हाउस में ट्रम्प- मोदी द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।