ट्रंप की ‘धमकी’ कर रही अपना काम, अक्षय तृतीया पर एक लाख होंगे गोल्ड के दाम!

मुंबई,31 मार्च 2025:ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद कई तरह के और टैक्स लगाने की धमकी दे चुके हैं. जिसके बाद पूरी दुनिया के निवेशकों में दबाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशक गोल्ड की ओर भाग रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को गोल्ड के दाम 3150 डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. जिसके वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 3500 डॉलर के पहुंचने का अनुमान है.

अगर ऐसा होता है तो भारत में सोने की कीमतें एक लाख रुपए पर पहुंच सकती है. कुछ जानकारों का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें अक्षय तृतीया पर एक लाख रुपए पर आ सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम किस लेवल पर कारोबार कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भारत में सोने की कीमतें कितनी हो सकती हैं.

न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड की कीमतें
अमेरिकी स्थित न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही हैं. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड फ्यूचर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3,149.80 डॉलर प्रति ओंस पर करोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड फ्यूचर 3158 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. खास बात तो ये है बीते एक साल में गोल्ड फ्यूचर के दाम 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं.

वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट की कीमतें भी रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही हैं. अमेरिका में गोल्ड स्पॉट के दाम करीब 40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 3,121.77 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. खास बात तो ये है कि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 3,127.88 डॉलर प्रति ओंस के साथ रिकॉर्ड लेवल पर भी दिखाई दिए. बीते एक साल में गोल्ड स्पॉट के दाम 38.81 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं.

वहीं दूसरी ओर अमेरिका में चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन वैसी नहीं जितनी गोल्ड में है. आंकड़ों के अनुसार सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 35.035 डॉलर पर कारोबार कर रही है. वैसे सिल्वर फ्यूचर 27 मार्च को 35.640 डॉलर प्रति ओंस के साथ लाइफ टाइम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. जबकि बीते एक साल में चांदी करीब 39 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. सिल्वर स्पॉट की बात करें तो 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 34.35 डॉलर प्रति ओंस के साथ कारोबार कर रहा है.

3500 डॉलर जाएगी गोल्ड की कीमत?
इस महीने की शुरुआत में, गोल्ड की कीमतों ने पहली बार मनोवैज्ञानिक रूप से 3,000 डॉलर प्रति औंस के लेवल को पार किया. इस तेजी की वजह से कई बैंकों ने अपने पुराने अनुमानों को बदल दिया है और उन्हें बढ़ाकर एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. OCBC के विश्लेषकों ने कहा कि फिलहाल, इन जियो पॉलिटिकल टेंशन और टैरिफ अनिश्चितता के मद्देनजर एक सेफ हैवन और महंगाई के बचाव के रूप में सोने की अपील और मजबूत हुई है.

गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका और यूबीएस सभी ने इस महीने गोल्ड के लिए अपने प्राइस टारगेट में इजाफा किया है. गोल्डमैन ने वर्ष के अंत तक सोने के 3,100 डॉलर से बढ़कर 3,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान लगाया है. बोफा को उम्मीद है कि 2025 में सोने का मूल्य 3,063 डॉलर प्रति औंस और 2026 में 3,350 डॉलर प्रति औंस होगा – जो कि 2025 के लिए 2,750 डॉलर प्रति औंस और 2026 के लिए 2,625 डॉलर प्रति औंस के उसके पिछले पूर्वानुमान से ज्यादा है.

वहीं दूसरी ओर कुछ जानकारों का कहना है कि जो अनुमार इंटरनेशनल बैंकर्स दे रहे हैं. वो आंकड़ा अप्रैल के जून में टूट सकता है. ट्रंप टैरिफ थ्रेट अगले तीन महीनों तक जारी रहेगा. मुमकिन है कि जून एंड तक डॉलर 3500 डॉलर प्रति ओंस के आंकड़े को छू ले. अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर में तहलका मच जाएगा.

अक्षय तृतीया पर एक लाख होंगे दाम?
एक महीने के बाद यानी 30 अप्रैल को देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया से पहले और त्योहार के दिन गोल्ड की डिमांड काफी ज्यादा होती है. वहीं दूसरी ओर ट्रंप टैरिफ थ्रेट का असर सब मिलाकर गोल्ड की कीमतों में इजाफा कर सकते हैं. जानकारों की मानें तो सोने के दाम अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड के दाम 1 लाख रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच सकते हैं. मौजूदा समय यानी 28 अप्रैल को गोल्ड की कीमतें 92,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर थी.

इसका मतलब है कि दिल्ली में गोल्ड क कीमतों को एक लाख रुपए पर पहुंचने के 7,850 रुपए की जरुरत है. इसकाा मतलब है कि गोल्ड को 8.51 फीसदी इजाफे की जरुरत है . वैसे मौजूदा साल में दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में करीब 17 फीसदी काा इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 78,950 रुपए प्रति दस ग्राम थे. जोकि 92,150 रुपए पर आ गई है. इसका मतलब है कि 90 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 13,200 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.

एमसीएक्स की स्थिति
वहीं देश के वायदा बाजार की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. ईद के मौके पर 31 मार्च को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद हैं. मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमतें 88,806 रुपए प्रति दस ग्राम है. जबकि 20 मार्च को गोल्ड के दाम 89,976 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ लाइफ टाइम पर पहुंच गए थे. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में ये आंकड़ा 90 हजार रुपए के करीब दिखाई दे सकता है. अक्षय तृतीया पर एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतें 93 हजार रुपए से ज्यादा और जून के एंड तक 99 हजार रुपए से 1.05 लाख रुपए के बीच हो सकती है. अगर रुपए 86 के लेवल के आसपास रहता है और ट्रंप थ्रेट इसी तरह का रहा.

एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटीज करेंसी के हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि ट्रंप टैरिफ के थ्रेट की वजह से गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में इजाफा जारी रह सकता है. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को रेसीप्रोकल टैरिफ लागू होने जा रहा है. भारत क ट्रेड एग्रीमेंट पर वार्ता चल रही है. जिसके आउटकम सितंबर महीने के अंत आएंगे. साथ ही हाल ही में जो भी फैसला होगा वो व्हाइट के थ्रू होगा. ट्रंप भी साफ कह चुके हैं कि टैरिफ सभी देशों पर समान रूप से लागू होगा. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में लगातार देखने को मिलेगा.