वाशिंगटन/नई दिल्ली,05अप्रैल 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अपनी नई टैरिफ नीति में कुछ राहत देने के संकेत दिए हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप भारत, इजरायल और वियतनाम के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक समझौतों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। यह बातचीत एक अहम समय सीमा से पहले हो रही है।
अगर इन तीनों देशों के साथ उनकी वार्ता सफल रही, तो नई टैरिफ व्यवस्था लागू होने से पहले इन देशों को राहत मिल सकती है। वहीं, अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इन देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर नए शुल्क लागू हो जाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर जोर दे रहे हैं, जो प्रस्तावित शुल्कों को लागू होने से रोक सकते हैं। ट्रंप ने यह चर्चा कुछ चुनिंदा देशों के साथ शुरू की है। हालांकि, चीन और कनाडा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे इसका जवाबी कदम उठाएंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं नहीं चाहता कि कोई देश डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने में सबसे आखिरी हो। जो सबसे पहले बातचीत करेगा, वही फायदे में रहेगा। जो आखिरी होगा, वह निश्चित रूप से नुकसान में रहेगा। मैंने यह खेल अपनी पूरी जिंदगी देखा है।”
इस बीच, ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की कि वह अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ संवाद के लिए तैयार हैं। एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हर देश ने हमें फोन किया है। यही हमारी रणनीति की खूबसूरती है कि हम खुद को नियंत्रण में रखते हैं। जब तक वे हमें कुछ अच्छा ऑफर करते हैं।”
उन्होंने TikTok का उदाहरण देते हुए कहा, “TikTok के मामले में हमारे पास एक स्थिति है। शायद चीन कहे, ‘हम एक समझौता स्वीकार करते हैं, लेकिन क्या आप शुल्कों पर कुछ राहत देंगे?’ शुल्क हमें बातचीत में जबरदस्त ताकत देते हैं। ये हमेशा से हमारी ताकत रहे हैं।”
बता दें कि 2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, वियतनाम और इजरायल सहित कई देशों पर नए शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके तहत 9 अप्रैल से भारत को अमेरिका में अपने निर्यात पर 26% शुल्क, वियतनाम को 46% शुल्क और इजरायल को 17% शुल्क देना होगा।