Vedant Samachar

जांजगीर-चांपा में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, LLB छात्रा की मौत, बहन घायल; हादसे के बाद भागा ड्राइवर

Vedant samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा जिले में एक कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर हुए हादसे में LLB की छात्रा उमा कश्यप (25) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी बहन इस हादसे में घायल हुई है। दोनों बिर्रा के रहने वाले है। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। उमा अपनी बहन के साथ जांजगीर में पढ़ाई के लिए कॉलेज जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उमा स्कूटी से गिरकर वाहन के पहिए के नीचे आ गई। उमा की बहन को भी चोटें आई हैं।

मृतक उमा कश्यप की बहन हादसे में बच गई।

मृतक उमा कश्यप की बहन हादसे में बच गई।

हादसे के बाद भागा ड्राइवर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कुछ दूरी पर खड़े कैप्सूल वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।

पुलिस ने लोगों की मदद से शव को ढका।
Share This Article