मुंबई : टीवी के फैंस को हर हफ्ते टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये लिस्ट बताती है कि कौन सा शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और इस बार इस रिपोर्ट में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं टॉप 10 में कौन-कौन से शो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे और किस शो ने नंबर एक का ताज अपने नाम किया है.
इस हफ्ते स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ ने फिर एक बार नंबर वन की कुर्सी पर अपना दावा बोल दिया है. दरअसल पिछले कई हफ्तों से लगातार दर्शकों का प्यार बटोर रहा है. अब टीआरपी की रेस में ‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय शो को भी ‘उड़ने की आशा’ ने पीछे छोड़ दिया है. रुपाली गांगुली का ‘अनुपमा’, इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है. कभी ये शो सालों तक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी पकड़ दर्शकों पर थोड़ी ढीली पड़ती दिख रही है. शायद कहानी में कुछ नयापन न होने के कारण दर्शक अब दूसरे शोज की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
गिर गई ‘मंगल लक्ष्मी’ की रैंकिंग
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ ने अपनी जगह बनाई है. पिछले हफ्ते ये शो चौथे पायदान पर था, यानी इसने एक स्थान की छलांग लगाई है. वहीं, चौथे नंबर पर ‘जादू तेरी नजर’ आ गया है, जो पिछले हफ्ते छठे नंबर पर था. पांचवें नंबर पर कलर्स टीवी ‘मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर’ है, जिसकी टीआरपी में इस हफ्ते थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था, लेकिन अब दो पायदान नीचे खिसक गया है.
टॉप 5 से बाहर हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
सब टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ इस हफ्ते आठवें नंबर पर है, और इसकी टीआरपी में अच्छी बढ़त देखी गई है. पिछली बार यह शो दसवें नंबर पर था, यानी ‘गोगी’ की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, जिसके चलते शो ने दो स्थानों की तरक्की की है. नौवें नंबर पर ‘झनक’ है, जबकि दसवें नंबर पर नया शो ‘लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ ने एंट्री मारी है. पिछली बार यह शो ग्यारहवें नंबर पर था, लेकिन टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.