Vedant Samachar

कोरबा में श्रद्धांजलि सभा: पहलगाम आतंकवादी घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_16908288

कोरबा,27 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सर्व ब्राह्मण समाज एवं परशुराम सेना कोरबा, छत्तीसगढ़ द्विज परिवार बालको के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। घंटाघर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष सभी उपस्थित ब्राह्मणों ने दीप प्रज्जवलन कर, 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ द्विज परिवार बालको के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें रामकिशोर शर्मा, राजीव शर्मा, वैभव शर्मा, मनीष मिश्रा, अविनाश जोशी, कामेश्वर धर दीवान, विजय दुबे, रविंद्र दुबे, अजय पांडेय, प्रभात शर्मा, राजेश दुबे सहित अन्य लोग शामिल थे।

Oplus_16908288

सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा, अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सचिव संजय तिवारी, पवन शर्मा, हेमंत गौतम और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस श्रद्धांजलि सभा में सभी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शहादत को याद किया।

Share This Article