KORBA:कटघोरा कॉलेज में प्रो तिलकराम आदित्य के पिता को श्रद्धांजलि

कोरबा,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में एक शोकसभा आयोजित कर प्रो तिलकराम आदित्य के पिता फादल राम आदित्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आदित्य का 10 मार्च 2025 को रात्रि में आकस्मिक देहावसान हुआ था। वे 88 वर्ष के थे।

उनका अंतिम संस्कार 11 मार्च को गृहग्राम दतौद (जैजैपुर) जिला सक्ती में किया गया। वे अपने पीछे धर्मपत्नी, चार पुत्र, एक पुत्री और नाती पोतों से भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

आदित्य स्वयं निरक्षर थे, परंतु उन्होंने अपने सभी बच्चों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराया। आज उनके सभी बच्चे शासकीय सेवा में हैं। बड़े पुत्र प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए हैं, मंझला पुत्र केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ हैं, जबकि कनिष्ठ पुत्र प्रो तिलकराम आदित्य शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में राजनीति विज्ञान में सहायक प्राध्यापक हैं।

शोकसभा में डॉ पूनम ओझा, नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ धरमदास टंडन, ययशवंत जायसवाल, शैलेन्द्र ओट्टी, भुनेश्वर कुमार, धर्मेंद्र, राजकुमारी मरकाम, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, कुमकुम सिंह, नम्रता पटेल, मानसी साहू, दरक्शाखान, खुशनुमा परवीन, डॉ कल्पना शांडिल्य, कीर्ति मरकाम, क्रान्तिकुमार दीवान, चंचल वैष्णव, मनहरण श्याम, बालाराम साहू, सविता, कंचन देवी, विकास कुमार, देवेंद्र, महिपाल आदि उपस्थित रहे।