Vedant Samachar

नई बाइक की किश्त जमा करने जा रहा था ,ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़,04 मई 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार को बाइक सवार को ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। अपनी नई बाइक की किश्त पटाने के लिए जा रहा था। तभी हादसा हो गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, पंडरीपानी निवासी देव प्रसाद महंत उर्फ शिव (20) मजदूरी का काम करता था। अपने मामा झंगलू दास महंत के नाम से पल्सर बाइक खरीदा था। जिसकी किश्त पटाने के लिए घरघोड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरौद चौक जैन ढाबा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर मार दी।

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत बताया

इस हादसे में देव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्रेलर की टक्कर से बाइक भी क्षतिग्रस्त

वहीं, कुडुमकेला के अनिल महंत ने मृतक के बड़े भाई त्रिलोचन को फोन पर घटना की जानकारी दी। त्रिलोचन मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि बाइक काफी हद तक क्षतिग्रस्त है। जब अस्पताल जाकर देखा, तो उसके भाई का शव मॉर्चुरी में रखा था। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Share This Article