Vedant Samachar

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल का महामुकाबला

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,08 मार्च 2025 :टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगा होगी या फिर बल्लेबाज हावी रहेंगे। इससे पहले इसी पिच पर एक लीग मुकाबला हो चुका है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान इस्तेमाल की गई थी। ये मुकाबला 23 फरवरी को हुआ था और भारत ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया था।

इसी पिच पर विराट कोहली ने लगाई थी सेंचुरी, श्रेयस ने भी बनाया अर्धशतक


इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बनाए गए 241 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 42.2 ओवर में ही 244 रन बनाकर छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 100 रन और श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की पारी खेली थी। भले ही टीम इंडिया इस मैच को जीत गई हो, लेकिन पाकिस्तान के भी स्पिनर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। अबरार अहम ने 10 ओवर में केवल 28 रन देकर एक विकेट लिया था। इसलिए भारत को संभलकर खेलना होगा।

इस पिच पर 250 का स्कोर होगा काफी हद तक सुरक्षित


अभी तक दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के जो भी मैच हुए हैं, उसमें स्पिनर्स का कमाल देखने के लिए मिला है और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना है। दुबई की इस पिच पर औसत स्कोर 246 रन रहा है, जो वनडे के हिसाब से काफी कम है। पिच तय होने के बाद अब ये भी पक्का हो गया है कि टीम इंडिया एक बार फिर से चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान में उतरेगी। ऐसे में भारत की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ ही है। अब देखना होगा के मैच के दौराना दोनों कप्तान किस रणनीति पर मैच को आगे चलाते हैं।

Share This Article