Vedant Samachar

आज का जरुरी सबक यही है कि नए सफर में पूरी क्षमता से आगे बढ़ें, न रुकें न थकें और मंजिल आने तक अपनी कोशिशें जारी रखें : डाॅ प्रशांत

Lalima Shukla
3 Min Read
  • कमला नेहरु महाविद्यालय में बीएड अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए विदाई समारोह आयोजित

कोरबा, 05 मार्च (वेदांत समाचार)। कमला नेहरु महाविद्यालय में बुधवार को बीएड अंतिम वर्ष के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। बीएड प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स ने जहां इस समारोह में कई रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीनियर्स को मुस्कुराने व ठहाके लगाने विवश किया, अध्ययन के दौरान के अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा कर सीनियर्स ने भी इन सुनहरे पलों को भावुकता से भर दिया। अपने प्रिय गुरुजनों के सम्मान में किसी ने स्वरचित कविताएं पेश की, तो किसी ने उनसे मिली अनमोल सीख के बारे में विचार प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।

गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए उपहारों के आदान-प्रदान और फिर आशीर्वादों का पिटारा एकत्रित कर विदाई के इस अवसर को हमेशा के लिए यादगार बनाया। उन्हें आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि आज आपके लिए सिर्फ यही मैसेज जरुरी है कि मंजिलें हासिल करने तक न रुकें न थकें और अपनी कोशिशों को जारी रखें।

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में बीएड प्रथम वर्ष के जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख की आसंदी से डाॅ बोपापुरकर ने बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार ने वह हर संभव कोशिश की है, जो उनके अच्छे भविष्य के लिए जरुरी था। अब अपने उज्ज्वल कल के लिए और अपनी-अपनी मंजिलों को हासिल करने तक उन कोशिशों को जारी रखते हुए आगे बढ़ते रहने की जिम्मेदारी आप सब की है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से शिक्षा संकाय से सहायक प्राध्यापक डाॅ भारती कुलदीप, श्रीमती अंजू खेस्स, श्रीमती प्रीति राॅबर्ट्स, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डाॅ रश्मि शुक्ला, राकेश गौतम, नितेश कुमार यादव, शंकरलाल यादव, कुणाल दास गुप्ता और दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। औपचारिक कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं ने अनेक रोचक गेम्स एवं नृत्य-संगीत के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

Share This Article