Vedant Samachar

स्वस्थ रहने के लिये आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य के नियमों का करें पालन- डॉ.नागेन्द्र शर्मा

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 07 अप्रैल (वेदांत समाचार) I 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘”स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य” के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 7 अप्रैल 2025 सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में संपन्न हुआ। शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ साथ उनके लाइफस्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया जो की विश्व स्वाथ्य दिवस का उद्देश्य भी था।

साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की जांच निशुल्क करने के साथ साथ दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की गई। साथ ही स्वस्थ रहने के उपाय के बारे मे बताते हुये डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा की आयुर्वेद में तीन उप स्तंभ कहे गये है। जो आहार, निद्रा और ब्रह्मचर्य हैं। स्वस्थ रहने के लिये हमे इसके नियमों का पालन करना चाहिये।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, टेमर लायन नेत्रनन्दन साहू, टेल ट्विस्टर कमल धारिया, पीआरओ लायन अश्विनी बुनकर, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन सुधीर सक्सेना, क्लब सर्विस चेअरपर्सन लायन संजना सक्सेना, लायन प्रत्युष सक्सेना के अलावा श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, देवबलि कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, कमला कुंभकार, बसंती कंवर, ऋतु कंवर एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share This Article