Vedant Samachar

TMKOC फेम मोनिका भदौरिया पहुंची महाकाल के दरबार, भस्म आरती का बनी हिस्सा, नंदी हॉल में बैठकर लगाया बाबा का ध्यान 

Lalima Shukla
1 Min Read

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज भक्ति और ग्लैमर का अद्भुत संगम देखने को मिला। तारक मेहता फेम अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने आज सोमवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए। एक्ट्रेस प्रसिद्ध भस्मार्ती में शामिल हुई। मोनिका ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान लगाया। वहीं पूजन अर्चन कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। 

महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने भगवान महाकाल का पूजन करवाया। एक्ट्रेस ने मीडिया को बताया कि वैसे तो वे कई बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुकी हैं, लेकिन पहली बार भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ। भस्म आरती का नजारा  देखकर मुझे काफी अच्छा लगा।

वहीं, अभिनेत्री मोनिका भदौरिया भी भक्तिभाव में लीन नजर आईं। उन्होंने भी भस्मार्ती के दौरान भगवान शिव की आराधना की दर्शन के दौरान अभिनेत्री पारंपरिक वेशभूषा साड़ी में नजर आईं।बता दें कि एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाती है। जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं।  

Share This Article