Vedant Samachar

कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की धमकी खबर निकली झूठी

Vedant Samachar
3 Min Read

कबीरधाम ,16अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) – कबीरधाम कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ , जिसमें उल्लेख किया गया कि कार्यालय को RDX विस्फोटक से दोपहर ढाई बजे तक उड़ा दिया जायेगा। इस मेल की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और कबीरधाम पुलिस तुरंत अलर्ट हो गये थे। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) , स्नीफर डॉग टीम , LMV वाहन , QRT टीम और थाना कवर्धा पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे। पूरे कलेक्टर कार्यालय को तत्काल खाली कराया गया और आम नागरिकों की प्रवेश पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस ने कलेक्टर परिसर की घेराबंदी करते हुये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल स्वयं उपस्थित रहे और संपूर्ण कार्रवाही की निगरानी करते रहे। बम डिस्पोजल स्क्वॉड एवं स्नीफर डॉग्स की मदद से भवन के प्रत्येक कोने की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु , बम , विस्फोटक या कोई भी खतरनाक सामग्री नहीं पाई गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह मेल पूर्णतः असत्य और भ्रामक था , जिससे जनमानस में भय का वातावरण उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। कबीरधाम पुलिस द्वारा ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। ईमेल भेजने वाले के IP ऐड्रेस को ट्रेस किया जा रहा है और तकनीकी विश्लेषण जारी है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने या झूठी धमकी देकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी।कबीरधाम पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें , सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की तत्परता , समन्वय और सूझबूझ के चलते आज एक गंभीर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया और किसी भी प्रकार की अफरातफरी से प्रशासन को बचाया गया।

Share This Article