Vedant Samachar

इस बार मैं अपने शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ के परिवार के साथ ईद की नई यादें संजोऊँगा – अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी

Lalima Shukla
4 Min Read
Oplus_131072

मुंबई, 31 मार्च 2025: जैसे-जैसे ईद का चाँद देखने का इंतज़ार कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे इस दिन को मनाने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। रमज़ान का महीना पूरे समर्पण और इबादत के साथ बिताने के बाद, लोग ईद की तैयारियों में व्यस्त हैं जैसे नए कपड़ों की खरीदारी, लज़ीज़ दावतों की योजना और इस खास दिन को परफेक्ट बनाने की कोशिश। ईद की खुशी वाकई बेमिसाल होती है! इसी बीच, शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में केशव का किरदार निभाने वाले अभिनेता ज़ोहेब सिद्दीकी ने रमज़ान के अपने अनुभव और इस साल ईद को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की।


इस त्यौहार के महत्व पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ईद मेरे लिए सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक ख़ास एहसास है। यह दिन आत्म-संतुष्टि, विनम्रता और एकजुटता का एहसास कराता है। रमज़ान के पूरे महीने रोज़े, इबादत और आत्मचिंतन के बाद, ईद का दिन एक खूबसूरत इनाम जैसा लगता है, जो प्यार, खुशियां और लज़ीज़ खाने से भरपूर होता है! यह साल मेरे लिए और भी खास रहा क्योंकि मैंने अपने ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो के परिवार के साथ रमज़ान का महीना बिताया। हर इफ्तार ख़ुशी से भरा था, जहाँ हर कोई कुछ खास लेकर आते थे और हम मिलकर एक परिवार की तरह इसे साझा करते थे। सच कहूँ तो, यह मेरे लिए घर से दूर, घर जैसा अनुभव रहा। रमज़ान हमें अनुशासन, सहानुभूति और आत्मबल सिखाता है और ईद इन सभी मूल्यों के जश्न का सबसे खूबसूरत मौका होता है। यह मौका अपने अच्छे कर्मों को गिनने, विनम्रता लाने और जरूरतमंदों की मदद करने का होता है।”
ज़ोहेब ने आगे बताया कि वह आठ साल की उम्र से रोज़े रख रहे हैं और उन्हें आज भी ईद का बेसब्री से इंतज़ार करने का एहसास याद है। वह कहते हैं, “सुबह माँ के हाथों से बनी शीरखुर्मा की खुशबू से जागना, नए कपड़े पहनना, परिवार के साथ नमाज़ के लिए मस्जिद जाना और पूरे दिन अपनों के साथ खुशियाँ मनाना, मेरे लिए यह सभी यादें अनमोल हैं। आज भी जब माँ के हाथ का शीरखुर्मा पहली बार चखता हूं, तो बचपन की सारी यादें ताज़ा हो जाती हैं। इस साल, मैं अपने ‘मैं दिल तुम धड़कन’ परिवार के साथ भी इस खुशी को साझा करने वाला हूं, ताकि वे भी मेरे इस अनमोल मौके की मिठास का अनुभव कर सकें। यह एक छोटी-सी कोशिश, हमारे बीच बने इस खूबसूरत रिश्ते को और मजबूत करने की है।”
ईद का त्यौहार न केवल नई यादों को संजोता है बल्कि पारंपरिक भावनाओं को भी जगाता है। ज़ोहेब इस बार अपने ऑन-स्क्रीन परिवार के साथ भी इस जश्न को खास बनाने के लिए तैयार हैं। तो, उन्हें केशव के रूप में देखने के लिए जुड़िए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो से, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Share This Article