मुंबई : 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को सिनेमाघरों में फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की भिड़ंत फैंस को पसंद आ रही है. लेकिन दर्शकों का मनोरंजन कर रही इस पिक्चर पर अब कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग गया है.
सनी देओलऔर रणदीप की इस फिल्म के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई है. इसके एक सीन पर विवाद खड़ा हो गया है और लोगों ने जाट पर बैन तक लगाने की मांग कर दी है. उस सीन की आलोचना करते हुए कुछ लोगों ने रणदीप हुड्डा को निशाने पर लिया है और ‘रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए.
जाट के इस सीन पर खड़ा हुआ विवाद
जाट में रणदीप हुड्डा एक खूंखार विलेन राणातुंगा के किरदार में हैं. फिल्म में उन्हें एक सीन में चर्च के अंदर दिखाया जाता है. वो चर्च के पवित्र मंच के ऊपर सूली पर चढ़े ईसा मसीह की मूर्ति के नीचे खड़े हुए हैं. वहीं चर्च में हिंसा के सीन भी दिखाए गए हैं. इससे ईसाई समुदाय के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने फिल्म को बैन करने की मांग की है और मेकर्स के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की धमकी भी दी है.
ईसाई समुदाय ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में हिंसा के सीन और रणदीप हुड्डा के पवित्र मंच के ऊपर खड़े होने को अपमानजनक बताया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में लोग ‘रणदीप हुड्डा मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईसाई समुदाय ने पहले सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन का इरादा किया था, लेकिन मामले में पुलिस की दखलंदाजी के बाद ऐसा नहीं हो सका. अब ईसाई समुदाय ने 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी करते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी उनकी बात नहीं सुनी जाती है तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे.
50 करोड़ के पार पहुंचा ‘जाट’ का कलेक्शन
जाट का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी और रणदीप के अलावा फिल्म में विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी हैं. 100 करोड़ के बजट में बनी जाट ने 6 दिनों में 53 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.