नई दिल्ली ,15 मार्च 2025: आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इस खिलाड़ी को फिजियो ने आईपीएल में खेलने की मंजूरी दे दी है. इस खिलाड़ी को साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की तैयारी तेज हो गई हैं. चोटिल खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग हर खिलाड़ी 18वें सीजन के लिए अपनी टीम के साथ जुड़ गया है. इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहा था. लेकिन अब वह फिट हो गया है और जल्द ही आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल होने वाला है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने यो-यो टेस्ट में एक अच्छा स्कोर हासिल किया है.
IPL 2025 के लिए फिट हुआ भारत का ये खिलाड़ी
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नीतीश रेड्डी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है. नीतीश को पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपए में बरकरार रखा था. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे.
नीतीश रेड्डी के यो-यो टेस्ट का स्कोर
नीतीश ने चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल खेला है. वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में ट्रेनिंग कर रहे थे. वहीं, नीतीश रेड्डी के यो-यो टेस्ट का स्कोर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीश रेड्डी ने यो-यो टेस्ट में 18.1 का स्कोर हासिल किया है. जो कई खिलाड़ियों से ज्यादा है. नीतीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे, जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छोड़ी छाप
नीतीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में चुना गया. इस दौरान पर उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान एक शतकीय पारी भी खेली थी. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा बने. लेकिन इसी सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे.