नई दिल्ली ,30 अप्रैल 2025 :पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में सरगर्मियां एक बार फिर से बढ़ गई हैं. एक बार फिर से दोनों देशों की ओर से जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसमें सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि कई स्टार क्रिकेटर्स भी शामिल है. भारत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बदजुबानियां थमने का नाम नहीं ले रही. कभी वो भारत की मानसिकता पर निशाना साध रहे हैं तो कभी भारतीय सेना को लेकर बकवास कर रहे हैं. भारत की ओर से क्रिकेटर शिखर धवन ने जब उन्हें जवाब दिया तो उस पर आया शाहिद अफरीदी का रिएक्शन बेशर्मी की सारी हदें तोड़ता दिखा. हालांकि, इस पूरे मसले पर शाहिद अफरीदी को जलील करने में उन्हीं के हमवतन दानिश कानेरिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
भारत की खातिर अपनों से भिड़े कानेरिया!
पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत का स्टैंड लिया है. वो शाहिद अफरीदी से भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का बदला लेते दिखे हैं. उन्होंने बेशर्मी और बदतमीजियों के लिए शाहिद अफरीदी को जलील करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारत की खातिर अपनों से भिड़ने का खेल पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया सोशल मीडिया पर खेलते दिखे हैं.
कानेरिया ने शाहिद अफरीदी को जलील कर धवन का लिया ‘बदला’!
दानिश कानेरिया ने सबसे ताजातरीन पक्ष शिखर धवन को लेकर लिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने जब भारतीय सेना को नालायक और निकम्मा कहा तो शिखर धवन ने उस पर करारा जवाब दिया. धवन ने कहा- कारगिल में भी हराया था. वैसे ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे. बेवजह कमेंट करने से अच्छा है, अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर गर्व है.
धवन के इस बयान से बौखलाए अफरीदी ने फिर से बदतमीजी की हिमाकत की और धवन को जवाब देते हुए लिखा- छोड़ो जीत हार को. आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर.
शाहिद अफरीदी की धवन के साथ की इस बदतमीजी का पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने तुरंत बदला लिया. कानेरिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- हंसी आ रही है ये देखकर कि एक ऐसा आदमी जो किसी हिंदू के साथ बैठ नहीं सकता. खा नहीं सकता. वो अचानक से उसे चाय पर बुला रहा है. मुझे नहीं पता था कि अफरीदी को चाय पिलाने के साथ पाखंड करना भी आता है.
कानेरिया ने पहले भी अफरीदी पर उठाए सवाल
अपने बयान से शाहिद अफरीदी को जलील करने वाले दानिश कानेरिया इससे पहले पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की मंशा पर भी सवाल उठा चुके हैं. इससे पहले वो शाहिद अफरीदी को बैन करने की भी मांग भारतीय मीडिया से कर चुके हैं. उन्होंने अफरीदी पर खुद को इस्लाम में कन्वर्ट होने के लिए दबाव डालने का भी इल्जाम लगाया.
पाकिस्तान की मंशा पर काानेरिया का निशाना
दानिश कानेरिया ने खुलेआम कहा था कि अगर पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं तो फिर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने घटना पर चिंता जाहिर क्यों नहीं की? क्यों पाकिस्तानी आर्मी को अचानक से हाई अलर्ट पर रहने कह दिया गया?इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम के पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी का नाम देने की भी निंदा की थी और कहा था कि ये तो मान लेने जैसा है कि पहलगाम में हमला पाकिस्तान ने ही कराया है.
एक्स हैंडल पर दानिश कानेरिया के एक के बाद एक बयानों से साफ है कि वो किस तरह से भारत की खातिर आवाज उठा रहे हैं और पाकिस्तान को कहीं ना कहीं उसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.