Vedant Samachar

ये है म्यूचुअल फंड का कमाल, 10 हजार की SIP से ऐसे बना 14 लाख

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,01मई 2025 : म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में सोचते समय सबसे पहला सवाल जो आम तौर पर उठता है वह यह है कि — कौन सा फंड चुनना चाहिए? फंड चुनते समय हमेशा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आपने जो फंड चुना है उसने कितना रिटर्न दिया है अब तक… इसके साथ ही आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके समय धैर्य जरूर होना चाहिए.म्यूचुअल फंड में निवेश आप SIP के जरिए हर महीने कर सकते हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक फंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे हर महीने 10 हजार के निवेश को मात्र 5 साल में 14 लाख में बदल दिया है.

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर
वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन के अनुसार, अगर किसी ने इस योजना में 1 लाख रुपए का निवेश और पांच साल में 10,000 की हर महीने एसआईपी की होती और समय के साथ जारी रखी होती तो आज निवेश 14,26,825 हो जाता – जो 25.23 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न देता है. इसी तरह से अगर दस साल के समय में यही निवेश रणनीति अपनाने पर 17.43 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न होता तो जिसे 13,00,000 रुपए का कुल निवेश समय के साथ 34,94,567 रुपए हो जाता. अगर किसी निवेशक ने दो साल के लिए समान राशि का निवेश करता तो उसका निवेश 3,40,000 रुपए से बढ़कर 4,55,279 रुपए हो जाता.

क्या होता है स्मॉल कैप फंड
स्मॉल कैप फंड्स दरअसल हाई रिस्क इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं. स्माल कैप म्यूचुअल फंड्स उन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं जिनका मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपए से कम रहता है. इसमें कम से कम 65 फीसदी एसेट अलोकेशन स्माल कैप स्टॉक्स में करना जरूरी होता है. जहां तक इन फंड पर टैक्स लायबिलिटी की बात है, तो 1 साल से कम समय तक यूनिट रखने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स और एक साल से ज्यादा समय तक यूनिट रखने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन लगता है. आपको बता दें, अगर फाइनेंशियल साल में कैपिटल गेन एक लाख से कम है तो इस पर टैक्स लायबिलिटी नहीं बनती है.

Share This Article