Vedant Samachar

इस होली गरजेगा सिंघम – ज़ी सिनेमा पर होगा ‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर!

Vedant Samachar
4 Min Read

मुंबई, 10 मार्च 2025: सिंघम की दहाड़, जलाएगी लंका इस बार – शेर लौट आया है, और अब जंग होगी और धमाकेदार! इस होली, ज़ी सिनेमा बना रहा है आपके जश्न को और भी रोमांचक, क्योंकि आ रहा है सिंघम अगेन का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर – शुक्रवार, 14 मार्च, रात 8 बजे। इस बार बाजीराव सिंघम की गूंज सीधे रामायण की अमर गाथा से प्रेरित है, जिसके हर किरदार और कहानी में इस महाकाव्य की झलक होगी। जिस तरह रामायण में अच्छाई और बुराई का घमासान देखने मिला, उसी तरह सिंघम अगेन में भी आज के समय के संघर्ष को दिखाएगी, जहाँ कर्तव्य की अग्निपरीक्षा होगी।

मास एंटरटेनमेंट के बेताज बादशाह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में सिंघम अगेन एक और ऐतिहासिक अध्याय जोड़ती है। इस बार जबर्दस्त स्टारकास्ट के साथ फिल्म का स्केल और भी बड़ा हो गया है! अजय देवगन फिर से अपने आइकॉनिक अवतार में बाजीराव सिंघम बनकर लौट रहे हैं, और उनके साथ हैं अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ – एक ऐसी फौज, जो किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाली!। ये सभी जांबाज़ योद्धा एक ही मकसद के लिए लड़ेंगे – अन्याय का खात्मा और बुराई का सर्वनाश! लेकिन मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि इस बार खतरनाक विलेन बनकर सामने आ रहे हैं अर्जुन कपूर – डेंजर लंका के किरदार में, जो पूरी ताकत से तबाही मचाने को तैयार है! वहीं, करीना कपूर खान एक बार फिर सिंघम की पत्नी अवनी के दमदार किरदार में नज़र आएंगी, जो इस कहानी में जज़्बातों की गहराई लेकर आती हैं। जब अवनी का अपहरण होता है, तो उन्हें बचाने के लिए सिंघम अपनी टीम के साथ श्रीलंका में घुसकर दुश्मनों का सफाया करने निकलता है – जहां एक ऐसी जंग छिड़ती है, जो अब तक सबसे बड़ी परीक्षा बनकर सामने आती है!

अजय देवगन बताते हैं, “सिंघम हमेशा मेरे लिए खास रही है, और इस किरदार को जो प्यार दर्शकों से मिला है, वो वाकई दिल छू लेने वाला है। इस बार ये और भी बड़ा है। ये सिर्फ सिंघम की नहीं, बल्कि जांबाज़ योद्धाओं की एक पूरी फौज की कहानी है, जहां हर कोई अपनी ताकत लेकर इस जंग में उतर रहा है। हर पंच, हर डायलॉग और हर पल उसी जज़्बे से भरा है, जिसने सिंघम को एक अजेय ताकत बनाया। इस होली, तैयार हो जाइए जबर्दस्त एक्शन, ड्रामा और एनर्जी के लिए, क्योंकि 14 मार्च को ‘सिंघम अगेन’ का प्रीमियर हो रहा है सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।”

एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘सिंघम अगेन’ आपके होली के जश्न में जबर्दस्त रंग भरने वाली है! हाई-वोल्टेज ड्रामा, दमदार डायलॉग्स और जबर्दस्त जोश के साथ बाजीराव सिंघम की दहाड़ एक बार फिर आपके घरों में गूंज उठेगी!

तो फिर सिंघम स्टाइल में एंटरटेनमेंट के तगड़े डोज़ के लिए तैयार हो जाइए! इस होली पर, देखिए ‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, शुक्रवार, 14 मार्च को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

Share This Article