Vedant Samachar

सलमान खान की KICK 2 में नजर आएगा JAAT का ये एक्टर? फिल्म पर कही ये बात

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई :सलमान खान के तमाम चाहने वालों को उनकी फिल्म ‘किक’ के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार है. पहले पार्ट में सलमान का एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आया था और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी. एक्टर रणदीप हुड्डा भी उस फिल्म में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. अब रणदीप ने इस बारे में बात की है कि क्या वो ‘किक 2’ में भी नजर आएंगे.

रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था. इसी फिल्म के प्रमोशन के बीच उन्होंने ‘किक 2’ पर बात की है. शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में जब उनसे ‘किक 2’ को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “बोल तो रहे हैं कि किक 2 आ रही है, लेकिन पता नहीं कब आएगी.”

रणदीप हुड्डा ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, “साजिद भाई ज्यादा इनवॉल्व रहते हैं. उन्होंने कहा था कि बनाएंगे, लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है कि मैं उसका हिस्सा हूं, वो फिल्म बन रही है या नहीं बन रही है. उन्होंने कहा था कि वो सोच रहे हैं, बस इतना ही पता है.”

फ्रेश और अट्रैक्टिव कहानी
मिड डे को दिए हुए एक पुराने इंटरव्यू में स्क्रीनराइटर रजत अरोड़ा ने भी ‘किक 2’ पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो एक फ्रेश और अट्रैक्टिव कहानी को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि दूसरे पार्ट की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर पहले पार्ट की स्टोरी का एंड हुआ था. बहरहाल, रणदीप की लेटेस्ट फिल्म ‘जाट’ की बात करें तो इसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. सनी देओल फिल्म के हीरो हैं.

‘किक’ के पहले पार्ट की कमाई?
‘किक’ का पहला पार्ट साल 2014 में आया था. साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. जैकलीन फर्नांडिज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और संजय मिश्रा भी उस फिल्म का हिस्सा थे. ‘किक’ का बजट 140 करोड़ रुपये था और फिल्म ने दुनियाभर में 351.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर रही थी.

Share This Article