ऋतुराज की जगह CSK में शामिल हुआ ये 17 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज, SRH ने भी चुना जांपा का रिप्लेसमेंट

नई दिल्ली,15 अप्रैल 2025: । चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा ओपनर 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को टीम शामिल किया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने चोट के चलते बाहर हुए एडम जांपा की जगह स्मरण रविचंद्रन को टीम में जगह दी है। दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में धमाल मचाते नजर आएंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हुए
पांच बार की विजेता टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगी है जिसकी वजह से उन्हें पूरे सत्र से बाहर होना पड़ा है।

म्हात्रे 30 लाख रुपये में बने टीम का हिस्सा
सोमवार को चेन्नई ने ऋतुराज के रिप्लेसमेंट का एलान किया। टीम मैनेजमेंट ने मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया है। नौ प्रथम श्रेणी और सात लिस्ट ए मैच खेल चुके म्हात्रे को 30 लाख रुपये में लिया गया है। उन्होंने अब तक 962 रन बनाए हैं।

हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को दिया मौका
लगातार चार मैचों में हार के बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतकर पटरी पर लौटी सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है। उनके स्टार लेग स्पिनर एडम जांपा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम प्रबंधन ने कर्नाटक के रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रविचंद्रन घरेलू क्रिकेट में 1100 से ऊपर रन बना चुके हैं।